रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ हाईवे-107 के काकड़ागाड़-कुंड-गुप्तकाशी मार्ग पर मॉनसून के दौरान हुई सड़क क्षतियों की मरम्मत और मजबूती के लिए यह मार्ग 15 जनवरी 2026 तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा।
उप जिलाधिकारी उखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 के किमी 33.130 से 41.260 तक ग्राम सेमी और भैंसारी क्षेत्र में सड़क को मॉनसून में काफी नुकसान पहुंचा है। मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का काम कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कार्य के दौरान मिक्सर, जेसीबी, एक्सकेवेटर, डंपर और अन्य भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जाएगा।
मार्ग की चौड़ाई कम होने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक आम जनता और वाहनों के लिए मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान गुप्तकाशी आने वाले वाहन कुंड-चुन्नी बैंड-विद्यापीठ-गुप्तकाशी मोटर मार्ग का उपयोग करेंगे। वहीं गुप्तकाशी से अन्य स्थानों की ओर जाने वाले वाहन गुप्तकाशी-लमगौण्डी-गिवाड़ी मोटर मार्ग से जाएंगे।

उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन को वैकल्पिक मार्गों पर यातायात सुचारू रखने, संकेतक बोर्ड, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों और यात्रियों से निर्धारित अवधि में वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
