हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। ताजा मामला शहर के पॉश इलाके बद्रीपुर से सामने आया है, जहां आईजी आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक बड़े घर से चोरी की वारदात हुई।
घटना के अनुसार बद्रीपुर स्थित एक घर में महिला अकेली थी। आरोपी जो पहले इलाके में किराएदार बनकर रह रहा था, ने घर की गतिविधियों पर पहले नजर रखी और मौका पाते ही चोरी की योजना को अंजाम दिया। आरोपी दूसरी मंजिल पर जाकर जेवरात और नकदी का बक्सा लेकर फरार हो गया।
चोरी की सूचना मिलते ही महिला ने स्थानीय लोगों और पार्षद को जानकारी दी…जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली के हीरा नगर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं…जिनसे आरोपी की पहचान जल्द ही हो सकती है।
स्थानीय निवासी इस घटना से चिंतित हैं। उनका कहना है कि पॉश इलाकों में दिनदहाड़े चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की मांग की है।

सीओ सिटी अमित कुमार सैनी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान कर टीम ने उसे जल्द ही गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।
