हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी के गौलापार में देर रात 2:30 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। काशीपुर के पैगा निवासी सुखवंत सिंह ने देवभूमि होटल में रूम लेकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और 12 साल के बच्चे के साथ नैनीताल घूमने आया था। रुपए के कुछ मामलों को लेकर वह होटल में परेशान था। पत्नी और बच्चे ने उसे समझाने की कोशिश की…लेकिन जब वे रिसेप्शन में नीचे आए उसी समय उसने अपने भेजे में गोली मार ली। गोली दाहिनी ओर से चली और बाईं ओर से निकल गई।
इस गोली चलने की छीना-झपटी में पत्नी और बच्चे को मामूली खरोंच भी आई। गौलापार के सीओ अमित कुमार सैनी ने कहा कि सुखवंत सिंह की मौत हो चुकी है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
काशीपुर में उसके खिलाफ पहले से लगभग पांच फ्रॉड के मामले दर्ज हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

