
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के छह जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल शामिल हैं। इन जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बाकी जिलों में बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी और 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। कई जगहों पर नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की आशंका है।
तीन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली जनपद में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और नदियों या नालों के पास जाने से बचें। पर्यटकों को भी यात्रा योजनाओं में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही, चारधाम मार्ग पर भी प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।
मौसम विभाग ने कहा है कि यह बारिश क्लाउडबर्स्ट, लैंडस्लाइड और सड़क अवरोध की घटनाओं को बढ़ा सकती है। ऐसे में सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन दलों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।