रुद्रपुर : उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित प्रीत विहार फाजलपुर महरौला में 28 दिसंबर को दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, फाजलपुर महरौला में कश्मीर सिंह और सिमरनजीत सिंह के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। 28 दिसंबर की सुबह सिमरनजीत सिंह ने 21 मजदूरों को ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत में पिल्लर लगाने के लिए लाया। इस दौरान कश्मीर सिंह ने विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में बहस बढ़ गई और फायरिंग शुरू हो गई।
करीब आधे घंटे तक चली फायरिंग में खेत में काम करने आए कार्तिक पोतदार पुत्र मानिक पोतदार (विरंची, थाना मानपुर, जिला पश्चिम चंपारण, बिहार) घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई थी। सघन जांच में मैन्युअल पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया गया।
29 दिसंबर को मुख्य आरोपी जशनदीप उर्फ जशन को ब्लॉक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।
30 दिसंबर को शमशेर सिंह उर्फ शेरा को डीपीएस स्कूल बगवाड़ा क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार और अवैध 315 बोर राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया।
तीसरा आरोपी तनवीर सिंह, जो विदेश भागने की फिराक में था, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ। उसकी निशानदेही पर अवैध 32 बोर पिस्टल बरामद की गई।
चौथे आरोपी सिमरनदीप को पुलिस पहले ही 2 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करती रहेगी और किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
