UTTARAKHAND | UTTARAKASHI : बड़कोट क्षेत्र के कोटि गगटाड़ी में रविवार की शाम एक दो मंजिला आवासीय मकान में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान और भवन जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैल गई कि मकान में रहने वाले लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल सके, लेकिन मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है और आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन न होने के कारण नुकसान अधिक होता है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार को त्वरित राहत और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
