काशीपुर : उधम सिंह नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र में स्थित पेंटिंग टूल्स की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई…जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
महुआखेड़ागंज नंद नगर इंडस्ट्रियल एस्टेट फेस 1 में स्थित डेकोर पेंटिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार नजर आया। दोपहर से लगी आग देर शाम तक लगातार जारी रही और घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।
कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का प्रयास जारी है। घटनास्थल के पास काला धुआं और उठती लपटें भयावह दृश्य बना रही हैं।

उधम सिंह नगर के चीफ फायर ऑफिसर ईशान कटारिया ने बताया कि काशीपुर दमकल विभाग के अलावा आसपास की फैक्ट्रियों की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। आग की भयावहता को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आग को पूरी तरह से बुझाने में अभी कई घंटे लग सकते हैं।
