Uttarakhand News | Haridwar | LocalNews : हरिद्वार जिले के लक्सर और रायसी रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गया। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष के बीच थी और उसकी लंबाई लगभग 5 फुट 5 इंच बताई जा रही है। शव के दोनों पैर कट चुके थे। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
इससे पहले भी लक्सर-मुरादाबाद रेल मार्ग पर इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले शुगर मिल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। वहीं, हाल ही में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुटड़ी भगवानपुर गांव के पास दो किशोरियां रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में पाई गई थीं, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर की गई।

पुलिस ने कहा कि ऐसे हादसे अक्सर रात में ट्रेन से गिरने के कारण होते हैं और आसपास के लोगों द्वारा शव की पहचान के लिए प्रयास किए जाते हैं।
