देहरादून: बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग के लापता होने के बाद रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) ने रायपुर-थानो रोड स्थित उनके प्रोजेक्ट इंपीरियल वैली में प्लॉट बिक्री पर रोक लगा दी है। गर्ग परिवार 17 अक्टूबर से लापता है। बताया गया कि 16 अक्टूबर को वह परिवार समेत अपने ससुराल हापुड़ (उत्तर प्रदेश) गए थे और 17 अक्टूबर की दोपहर देहरादून लौटने के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ पत्नी, माता-पिता और एक बच्चा था। उनके साले ने हापुड़ कोतवाली में जीजा और परिवार के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में रेरा ने इंपीरियल वैली प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर बिक्री पर रोक का आदेश जारी किया। रेरा के अध्यक्ष अमिताभ मैत्रा ने बताया कि निवेशक कमल गर्ग की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया। कमल गर्ग ने बताया कि उन्होंने इस परियोजना में 40 लाख रुपये का निवेश किया है और बिल्डर के लापता होने के बाद पावर ऑफ अटॉर्नी रखने वाला व्यक्ति प्लॉट बेचने का अधिकार नहीं रखता।
