हरिद्वार: हरिद्वार में महज 100 रुपये के विवाद ने एक पार्किंग मैनेजर की जान ले ली। सहदेव सिंह जो बौंगला बहादराबाद निवासी थे और लंबे समय से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग में नौकरी कर रहे थे शनिवार को हुए इस विवाद में अपनी जान गंवा बैठे।
मामला केवल मामूली रुपये के विवाद का था….लेकिन आरोपितों की दबंगई ने इसे गंभीर हत्या में बदल दिया। इस घटना से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरिद्वार में पर्यटकों और दुकानदारों के बीच झगड़े पहले भी होते रहे हैं…लेकिन इस बार केवल 100 रुपये के विवाद ने जान ले ली, जो शहर के लिए चिंता का विषय है।

