
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक घर में गैस सिलिंडर से रिसाव के बाद ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। घटना पूर्वी पटेलनगर स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी क्षेत्र में हुई, जहां विजय साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं।
सुबह क़रीब 6:45 बजे कमरे में अचानक विस्फोट हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला कि रातभर बंद कमरे में सिलिंडर से धीमे-धीमे गैस रिसाव होता रहा। सुबह जब बिजली के स्विच में लगे खुले तारों से चिंगारी निकली तो कमरे में जमा गैस ने आग पकड़ ली और तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज़ दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि पांच लोग झुलसे हैं – जिनमें 38 वर्षीय विजय साहू, उनकी पत्नी 35 वर्षीय सुनीता, और तीन बच्चे – 11 वर्षीय अमर, 8 वर्षीय अनामिका और 8 महीने का सनी शामिल हैं। सभी को तत्काल 108 एंबुलेंस से दून अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
विस्फोट से कमरे की एक दीवार और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसा और बड़ा नहीं हुआ, वरना जानमाल की अधिक क्षति हो सकती थी। फॉरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार, रसोई गैस के लीकेज और कमरे की वेंटिलेशन न होने के कारण गैस कमरे में भर गई थी, जिससे हल्की चिंगारी भी जानलेवा साबित हुई।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, खिड़की-दरवाजे खुले रखें और रात में गैस लीकेज की आशंका होने पर बिजली के स्विच न चलाएं। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्रशासन द्वारा राहत और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मौके पर पहुंची नगर निगम और फायर सर्विस की टीमों ने क्षेत्र की गैस लाइन और सिलिंडर सप्लाई की भी जांच शुरू कर दी है।