खटीमा(उधम सिंह नगर): उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। खटीमा पीलीभीत रोड मंडी समिति के पीछे, पति-पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों रिश्तेदारी के लिए सतना जा रहे थे।
मृतक की पहचान राम दत्त (58 वर्ष), जो जम्मू-कश्मीर में ग्रीफ में कार्यरत थे, और उनकी पत्नी नंदा देवी (53 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों सुबह अपने घर शिव कॉलोनी खटीमा से रिश्तेदारी के लिए निकले थे। हादसा मंडी समिति के पीछे शॉर्ट रास्ते से गुजरते समय हुआ।
परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, राम दत्त छुट्टी पर घर आए हुए थे। हादसे की सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को 112 पर मिली, जिसके बाद पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक दंपत्ति का एक बेटा प्रकाश चंद्र जोशी (35 वर्ष) है। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। शिव कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
