
उत्तराखंड को हवाई यातायात के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, पर्यटन को बढ़ावा देने और एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने पंतनगर एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। एयरपोर्ट की रनवे लंबाई को 1,372 मीटर से बढ़ाकर 3,000 मीटर करने के लिए कुल 524.78 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को हस्तांतरित कर दी गई है। इस विस्तार से न केवल बड़े विमान उतर सकेंगे, बल्कि एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि एएआई इस परियोजना पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करे, ताकि राज्य को हवाई कनेक्टिविटी के मामले में एक मजबूत आधार मिल सके।
मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून के विस्तार का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने एयरपोर्ट के ऑपरेशनल टाइम को रात 12 बजे तक बढ़ाने का अनुरोध किया, जिससे अधिक उड़ानों का संचालन संभव हो सके और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, और हवाई सेवाओं में सुधार से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
राज्य सरकार पर्यटन और औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए हवाई संपर्क को प्राथमिकता दे रही है। विशेष रूप से चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्री राज्य में पहुंचते हैं, जिनके लिए हवाई सेवाओं का विस्तार आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार राज्य को निवेश और रोजगार की दृष्टि से भी नए अवसर देगा।