हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में 16 नवंबर की देर रात उजाला नगर क्षेत्र में हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हंगामा और पथराव की घटनाएँ सामने आईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।
रविवार शाम उजाला अलीगढ़ पब्लिक स्कूल के गेट के पास प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना तेजी से फैलने पर कुछ संगठनों के लोग मौके पर पहुँच गए और माहौल गरमाने लगा। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और स्थिति शांत कराने की कोशिश की। जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई…जिसमें एक कुत्ता उक्त अवशेष को उठा ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने यह जानकारी भीड़ को देकर माहौल शांत करने का प्रयास किया और शिकायत पत्र लेकर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थिति नियंत्रित होने से पहले ही कुछ उपद्रवियों ने दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को तितर-बितर करना पड़ा। देर रात तक पुलिस टीम घटनास्थल पर तैनात रही। बनभूलपुरा एसओ सुशील जोशी की तहरीर पर 40 से 50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रतिबंधित पशु अवशेष पर एक अन्य तहरीर के आधार पर अलग मुकदमा भी दर्ज हुआ है। सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
