रामनगर : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों के लिए रामनगर में शनिवार को अहम बैठक हुई। बोर्ड ने इस बार 21 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, संकलन केंद्रों के मुख्य नियंत्रक (प्रधानाचार्य) शामिल हुए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने और अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहने में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में विशेष पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडल और ब्लॉक स्तर पर आंतरिक सचल दल गठित किए जाएं।

परीक्षा 1261 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी…जबकि परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन के लिए कुमाऊं मंडल में 13 और गढ़वाल मंडल में 16 केंद्र बनाए गए हैं। अपर सचिव बृज मोहन रावत ने कहा कि परीक्षा संचालन में प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाएगा।
