देहरादून: आज विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मामले में सह अभियुक्त प्रधानाध्यापक मुकेश, जो मंगोलपुर में पदस्थ हैं, भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद के ब्रज पाल सिंह राठौर ने पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40 बटालियन पीएसी, हरिद्वार की मान्यता (नवीनीकरण प्रमाणपत्र) जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी ब्रज पाल सिंह राठौर की पत्नी देहरादून में उप-निरीक्षक (सीओ) के पद पर कार्यरत हैं। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
