
उत्तराखंड में 14 अगस्त को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने आठ जिला पंचायत अध्यक्ष और 63 क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने देहरादून में एक बार फिर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान पर भरोसा जताया है।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट द्वारा जारी सूची के अनुसार, विभिन्न जिलों और ब्लॉकों में उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। उत्तरकाशी के नौगांव से शीतल गौड़, पुरोला से निशिता, डुंडा से राजदीप परमार और भटवाड़ी से ममता पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है। चमोली जिले के दशोली से विनीता देवी, पोखरी से मीना रावत, नारायणबगड़ से यशपाल सिंह, थराली से भानु प्रकाश, गैरसैंण से दुर्गा रावत और कर्णप्रयाग से दीपिका मैखुरी मैदान में होंगी।
रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि से भुवनेश्वरी देवी, ऊखीमठ से गजेंद्र चौधरी और जखोली से प्रिया पंवार उम्मीदवार हैं। टिहरी जिले के भिलंगना से राजीव कंडारी, कीर्तिनगर से अंचला खंडेलवाल, नरेंद्रनगर से दीक्षा राणा, प्रतापनगर से मनीषा पंवार और जाखणीधार से राजेश नौटियाल को टिकट मिला है।
देहरादून जिले में विकासनगर से नारायण ठाकुर, रायपुर से सरोजनी जवाड़ी और डोईवाला से मंजू नेगी चुनाव लड़ेंगी। पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर सहित सभी जिलों में भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इनमें पौड़ी के पौड़ी ब्लॉक से विनोद भंडारी, कोट से गणेश कुमार कोली, थलीसैंण से मंजू देवी, पिथौरागढ़ के धारचूला से मंजुला बुदियाल, मुनस्यारी से प्रदीप सिंह रावत, बागेश्वर के कपकोट से भावना शाही और नैनीताल के धारी से रेखा आर्या जैसे नाम प्रमुख हैं।
पार्टी का कहना है कि सभी उम्मीदवारों का चयन स्थानीय संगठन, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया है। भाजपा को उम्मीद है कि इन प्रत्याशियों के जरिए पार्टी जिला और ब्लॉक स्तर पर मजबूत प्रदर्शन करेगी। वहीं, प्रत्याशियों ने भी जीत के प्रति भरोसा जताते हुए विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देने का वादा किया है।