देहरादून में बर्ड फ्लू की दस्तक ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीमारी का खतरा मंडराने के बीच अंडे और चिकन के कारोबार पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। आम दिनों की तुलना में अब लोग अंडों और चिकन की आधी ही खरीदारी कर रहे हैं। इसका सीधा असर कारोबारियों पर पड़ा है, जिनकी बिक्री अचानक से गिर गई है।
जानकारी के अनुसार, दून में हर दिन करीब आठ से दस हजार अंडों की ट्रे की मांग रहती थी। लेकिन बर्ड फ्लू के बाद अब यह घटकर चार से पांच हजार ट्रे तक ही रह गई है। स्थानीय व्यापारी संजय चौहान का कहना है कि पहले जहां कारोबार सामान्य था, वहीं अब लोग डर के चलते अंडे और चिकन से दूरी बना रहे हैं।
हालांकि, राहत की बात यह है कि मांग घटने के बावजूद अंडों के दामों में कोई खास गिरावट या बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसका कारण है कि मांग कम होने के साथ-साथ प्रतिबंधों के चलते आपूर्ति भी घट गई है। यानी मांग और आपूर्ति दोनों में संतुलन बना हुआ है। मगर ऑनलाइन बाजार में अंडों की कीमतें जरूर बढ़ गई हैं, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि बर्ड फ्लू के डर से लोग अनावश्यक रूप से पैनिक हो रहे हैं। फिलहाल प्रदेश में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए निगरानी तेज कर दी है। पशुपालन विभाग लगातार जांच कर रहा है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है। दूसरी ओर, कारोबारियों की चिंता बनी हुई है। उनका कहना है कि अगर यह स्थिति लंबे समय तक रही तो कारोबार पर गंभीर असर पड़ेगा और नुकसान झेलना पड़ेगा। खासकर छोटे व्यापारी और पोल्ट्री से जुड़े लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।