
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई हुई। दुआ और आशीर्वाद के नाम पर भोली-भाली जनता को ठगने वाले 29 फर्जी बाबाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनमें से 20 ठग दूसरे राज्यों से आए हुए हैं। देहरादून के विकासनगर और सहसपुर जैसे इलाकों में लंबे समय से ऐसे ढोंगी सक्रिय थे जो धार्मिक आड़ में आम लोगों को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से ठग रहे थे।
विकासनगर में अब्दुल रहमान नामक एक व्यक्ति दुआ के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहा था। वहीं सहसपुर में “चौड़ी बाबा” के पास लंबी उम्र और स्वास्थ्य का आशीर्वाद पाने के लिए भीड़ जुट रही थी। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची, ये ढोंगी भागने लगे, लेकिन सतर्कता से इन्हें पकड़ लिया गया और जेल भेजा गया।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि लगातार जारी है। अब तक कुल 111 छद्म भेषधारी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 71 बाहरी राज्यों से हैं। इसके अलावा एक दंपती को फर्जी दवाखाना चलाने के आरोप में भी पकड़ा गया है।
फिलहाल कांवड़ यात्रा के चलते राज्य में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। इस स्थिति का लाभ उठाकर कई फर्जी बाबा व साधु उत्तराखंड में शरण ले रहे हैं। पुलिस हर ऐसे संदिग्ध की पहचान कर उनका सत्यापन कर रही है ताकि कोई बड़ा अपराध न घटे। अब तक किसी बड़े आपराधिक लिंक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी थानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।