पौड़ी: गजल्ड़ गांव में पिछले कई दिनों से सक्रिय गुलदार के आतंक से ग्रामीणों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। बुधवार देर रात मशहूर शूटर जॉय हुकिल और उनकी टीम ने एक नरभक्षी गुलदार को मार गिराया। इसके बाद वन विभाग ने गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज, पौड़ी पहुंचाया।
बता दें कि बीते गुरुवार को 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद लगातार क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां देखी जा रही थीं और कई पालतू पशुओं पर भी हमले हुए। इस स्थिति से ग्रामीणों में भारी भय और आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने दो शूटरों को क्षेत्र में तैनात किया। इनमें प्राइवेट शूटर जॉय हुकिल भी शामिल थे। देर रात उन्होंने गुलदार को ट्रैक कर शूट कर दिया। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल काफी हद तक कम हो गया।
वन डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मारा गया गुलदार लगभग 5 वर्ष की मादा थी। ट्रैप कैमरों में कैद गुलदार वही था। इसे रेस्क्यू कर नागदेव रेंज लाया गया, जहां इसकी विस्तृत जांच की जाएगी।

पौड़ी जिले के विभिन्न विकासखंडों में गुलदार की लगातार घटनाओं ने ग्रामीणों में डर पैदा कर रखा था। चौबट्टाखाल क्षेत्र में हाल ही में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था। इस घटना के बाद वन विभाग और विशेषज्ञों ने कहा कि इलाके में निगरानी बढ़ाई जाएगी और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामीणों को संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहने और अकेले न जाने की सलाह दी गई है।
