विकासनगर: हरबर्टपुर सहकारिता समिति के चुनाव में इस बार ऐसा प्रेरक दृश्य देखने को मिला…जो क्षेत्रीय सहकारिता इतिहास में काफी कम देखने को मिलता है। गुरुवार को सम्पन्न चुनाव में एक परिवार के दो सदस्य मां और बेटा सभापति और उपसभापति पदों पर निर्विरोध चुने गए।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान बीना देवी को सभापति पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने चुनौती नहीं दी…जिसके चलते उन्हें निर्विरोध सभापति घोषित किया गया। उनके बेटे जितेंद्र कुमार ने उपसभापति पद के लिए नामांकन किया और उनके खिलाफ भी कोई प्रत्याशी नहीं उतरा।
किसानों और समिति के सदस्यों का कहना है कि दोनों ने लंबे समय से क्षेत्र में समाज सेवा और सहकारिता कार्यों के माध्यम से लोगों का भरोसा जीत रखा था। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और किसानों ने दोनों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
नव निर्वाचित उपसभापति जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी माता के साथ मिलकर किसानों तक हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी और मां की जीत का श्रेय किसानों और पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू को दिया।
इसी बीच भाऊवाला सहकारी समिति में सभापति और उपसभापति पद के लिए मत बराबर होने पर पर्ची के माध्यम से निर्णय लिया गया। राकेश पुंडीर सभापति पद पर और दिलबर सिंह उपसभापति पद पर विजयी घोषित हुए। इस अवसर पर भाजपा सुद्धोवाला मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
विकासनगर किसान सेवा सहकारी समिति में भी अमरी देवी को सभापति और शैलेंद्र सिंह को उपसभापति निर्विरोध चुना गया। चुनाव प्रभारी राकेश थपलियाल ने बताया कि चुनाव शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ।
