टिहरी: सुबह जंगल से लौटते समय एक युवक पर अचानक दो भालुओं ने हमला कर दिया। भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया…जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया। घटना सुबह करीब 9:30 बजे नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र की आगरा खाल चौकी अंतर्गत चलड गांव की है। कद्दू खाल निवासी 25 वर्षीय विजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह बकरियों को लेकर आगरा खाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उस पर दो भालुओं ने हमला कर दिया।
युवक ने हिम्मत दिखाते हुए एक भालू की गर्दन पकड़कर उसे दूर फेंक दिया…लेकिन तभी दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में विजेंद्र के गले, कंधे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और उसके साथी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गए। घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया…जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी और प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र नगर दिगांथ नायक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वन विभाग ने क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील की है।
