हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित राजारानी बिहार क्षेत्र में थर्टी फर्स्ट की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में खेलते समय 12 साल की बच्ची की अचानक मौत हो गई…जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार भूपेन्द्र पांडे की 12 वर्षीय बेटी समृद्धि पांडे बुधवार रात अपने घर में खेल रही थी। इसी दौरान वह सीढ़ी के पास लगे कपड़े की चपेट में आ गई और एक हादसे का शिकार हो गई। परिजन तुरंत बच्ची को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे…जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है…जिसमें बच्ची खेलते हुए दिखाई दे रही है और यह मामला पूरी तरह दुर्घटनावश प्रतीत हो रहा है।

पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ जुटी रही। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
