रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी के अनुसार, वर्ष 2026 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। यह तिथि परिषद की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुमोदित की गई।
बोर्ड सचिव ने बताया कि राज्य के कुछ विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की अवधि पूरे एक महीने की रखी गई है, ताकि सभी विद्यालयों में परीक्षाओं का सुचारू और समयबद्ध आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस वर्ष लगभग 750 परीक्षक विभिन्न विद्यालयों में जाकर परीक्षाओं का संचालन करेंगे। बोर्ड का प्रयास है कि सभी परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न हों।
परीक्षार्थियों की संख्या की बात करें तो इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) में करीब 1,12,000 छात्र-छात्राएं, जबकि इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में लगभग 1,03,000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने तैयारियों को तेज कर दिया है, ताकि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था न हो।
बोर्ड सचिव ने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें और निर्धारित तिथियों के अनुसार तैयारी पूरी रखें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। इसलिए छात्र इसे पूरी गंभीरता और तैयारी के साथ दें।

उत्तराखंड बोर्ड की इस घोषणा के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर छात्रों और विद्यालयों में गतिविधियां तेज हो गई हैं।
