
ऋषिकेश, 30 जुलाई 2025 — बुधवार तड़के ऋषिकेश स्थित आरटीओ ऑफिस के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा एक ट्रक और ट्रोले की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद ट्रोला पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। भीषण आग में झुलसकर ट्रोला चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक भी दम तोड़ गया। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को घायल अवस्था में SDRF और स्थानीय पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
कंट्रोल रूम ऋषिकेश से हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं फायर सर्विस की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे और बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क पर पर्याप्त सतर्कता न बरतने की वजह से हुआ हो सकता है। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी दुर्घटना के सही कारणों की जांच में जुटे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत का माहौल देखा गया। परिवहन मार्ग को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को संवेदना प्रकट करते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।