25 दिसंबर को क्रिसमस, 26 से 30 तक विंटर कार्निवाल और नववर्ष को लेकर इस बार मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी करने के साथ ही इस बार कुछ नए प्रयोग भी किए हैं।
यातायात पुलिस की ओर से आशारोड़ी व हरिद्वार-ऋषिकेश की तरफ से आने वाले पर्यटकों के लिए मसूरी जाने के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। इसके अलावा शहर में यातायात का दबाव होने के चलते मसूरी जाने वाला कोई भी वाहन शहर के अंदर दाखिल नहीं हो पाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद में 225 ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं, यहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर यातायात संचालन के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स मंगाया गया है। बैरियर प्वाइंट पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी यातायात का दबाव बनने पर डायवर्जन कवर करेंगे। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब पीकर वहन चलाने व ओवरस्पीड पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन से होगी निगरानी
यातायात के पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर ने बताया कि यातायात के बेहतर संचालन के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घुड़सवार दस्ता तैनात रहेगा। मसूरी व देहरादून में तीन जगह ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा देहरादून में छह व मसूरी में दो क्रेन तैनात की जाएगी। क्रेन सड़क किनारे खड़े वाहनों को उठाएगी। 24 जगहों पर अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं जबकि स्मार्ट सिटी के 536 व 166 पुलिस के कैमरे पूरे रूट पर निगरानी रखेंगे।
दिल्ली से मसूरी आने वाले वाहन
दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर/ से मोहंड-आशारोड़ी-आइएसबीटी-शिमला बाइपास-सेंट ज्यूट्स चौक-बल्लुपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-मसूरी रोड-कुठाल गेट से मसूरी
शहर में दबाव की स्थिति में प्लान बी
हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन नेपाली फार्म तिराहा-भानियावाला तिराहा-एयरपोर्ट तिराहा-थानो रोड- महाराणा प्रताप चौक-लाडपुर तिराहा-सहस्त्रधारा क्रासिंग-आइटी पार्क-किरसाली चौक-साईं मंदिर तिराहा-मसूरी डायवर्जन-कुठालगेट से मसूरी
पुलिस की ओर से जारी किया गया यातायात व पार्किंग प्लान
प्लान-ए- मसूरी में वाहन पार्किंग की क्षमता 3300
1 मसूरी की तरफ आने वाले यातायात को किंगक्रेग से लाइब्रेरी व पिक्चर पैलेस की ओर से सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा।
2 मसूरी क्षेत्र में पार्किंग क्षमता का 70 प्रतिशत उपयोग हाने पर प्लान बी को लागू किया जाएगा।