
मुंबई। देश की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित करने वाला Top 50 Indian Icon Awards इस वर्ष अपने पांचवें संस्करण के साथ आयोजित होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन 16 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। समारोह को और खास बनाने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सीमा अठावले भी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाएंगी।
आयोजन के निदेशक और बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि Top 50 Indian Icon Awards का उद्देश्य उन सभी लोगों के प्रयासों को सलाम करना है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में संघर्ष और समर्पण के जरिए समाज और देश के लिए नई मिसालें पेश की हैं। उन्होंने कहा कि रामदास अठावले और सीमा अठावले की उपस्थिति इस भव्य आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएगी।
इस वर्ष के समारोह में देशभर की पचास प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार, केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री, राजनीतिक और धार्मिक नेता, प्रमुख उद्योगपति, ख्यात ज्योतिषाचार्य और वैज्ञानिक शामिल होंगे। इन सभी ने अपने कार्यों से समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सीमा अठावले अपने सामाजिक और परोपकारी कार्यों के लिए लगातार चर्चित हैं। उनकी समाजसेवा और मानवीय दृष्टिकोण ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। उनका इस समारोह में शामिल होना सभी के लिए प्रेरणादायी होगा और यह दर्शाता है कि सामाजिक योगदान और मानवीय मूल्यों का महत्व हर उपलब्धि से बढ़कर है।
आयोजन समिति का कहना है कि यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं है, बल्कि यह उन कहानियों को सामने लाने का प्रयास है जिनसे समाज प्रेरणा ले सके। हर सम्मानित हस्ती अपने साथ संघर्ष और सफलता की यात्रा लेकर आती है।
मुंबई के सांस्कृतिक कैलेंडर में इस समारोह को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। रामदास अठावले और सीमा अठावले की मौजूदगी, देशभर से आई चुनिंदा हस्तियों की भागीदारी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ इसे ऐतिहासिक और यादगार बना देंगी। Top 50 Indian Icon Awards 2025 न केवल एक पुरस्कार समारोह होगा, बल्कि यह समाज और संस्कृति के लिए प्रेरणा देने वाला भव्य मंच भी साबित होगा।