देहरादून: शादियों का सीजन शुरू होते ही सब्जियों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। राजधानी देहरादून में दो दिन में ही टमाटर के दाम 20 रुपये तक बढ़ गए हैं। आलू भी महंगा होकर 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
व्यापारी तसलीम अहमद ने बताया कि शादी के सीजन में मांग बढ़ने के कारण टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। आलू के दाम बढ़ने का कारण फसल देर से आने को बताया जा रहा है। इसके अलावा भिंडी 60 रुपये, करेला 60 रुपये और मटर 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इस तेजी के चलते आम लोगों और विशेषकर महिलाओं का रसोई का बजट प्रभावित हुआ है। कई गृहणियां बता रही हैं कि अब रोजमर्रा की सब्जियों के लिए उन्हें अधिक खर्च करना पड़ रहा है।
