
उत्तराखंड के युवा अब देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। इसी कड़ी में Learnet Institute of Skills, Dehradun ने एक और उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के तीन छात्रों का चयन SSW प्रोग्राम के तहत जापान में नौकरी के लिए हुआ है।
शनिवार को देहरादून स्थित संस्थान परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां चयनित छात्रों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जापान जाने वाले छात्रों में प्रीती नेगी (टिहरी घनसाली), दीपिका रावत (नैनीताल) और सूरज नेगी (नरेंद्रनगर, टिहरी) शामिल हैं। ये तीनों छात्र अब जापान जाकर स्वास्थ्य और देखभाल से जुड़े क्षेत्र में काम करेंगे।
Learnet Institute of Skills युवाओं को TITP (Technical Intern Training Program) और SSW Program के तहत जापानी भाषा, नर्सिंग और केयरगिवर से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण देता है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्र जापान में पेड इंटर्नशिप या नौकरी के लिए तैयार होते हैं। पिछले दो वर्षों में यहां से 21 छात्र सफलतापूर्वक प्रशिक्षित होकर जापान जा चुके हैं। अब यह तीन छात्र भी उसी राह पर कदम बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में शामिल चयनित छात्रों के अभिभावक बेहद भावुक दिखे। उन्होंने संस्थान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनके बच्चों के लिए सुनहरे भविष्य का द्वार खोल रहा है। परिजनों का कहना था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिलने से न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होगा।
Learnet Institute of Skills, Dehradun द्वारा किए जा रहे इस प्रयास ने प्रदेश के युवाओं के लिए नई राह खोली है। तीनों चयनित छात्रों की कामयाबी न सिर्फ उनके परिवारों बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। यह पहल आने वाले समय में और भी युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।