नैनीताल: पीलीभीत से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे सैलानियों से भरी एक स्कॉर्पियो भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को खाई से बाहर निकालकर तत्काल भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया।
कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि वाहन में सवार ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल, स्वाति (20) पुत्री भूपराम, अक्षय (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल, ज्योति (25) पत्नी करण, करण (25) पुत्र जितेंद्र, राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम, गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए थे।
सीएचसी के डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल पांच अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।
