रुड़की(samvaad365): शादी का मौसम है…लेकिन बारातियों की मस्ती कभी-कभी महंगी भी पड़ जाती है। हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बारातियों को शादी का एक अलग और चौंकाने वाला ‘शगुन’ दिया 7 वाहनों के ऑनलाइन चालान।
दरअसल मंगलौर क्षेत्र से गुजर रही एक बारात का काफिला हाईवे पर जान जोखिम में डालकर चल रहा था। बाराती वाहनों की खिड़कियों से बाहर लटककर नाचते-गाते नज़र आ रहे थे…वहीं कुछ वाहनों में हूटर बजाकर सड़कों पर हुड़दंग मचाया जा रहा था।
मामले का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के निर्देश पर नारसन चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सात वाहनों की पहचान की। इसके बाद खतरनाक ड्राइविंग, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग और दूसरों की जान जोखिम में डालने के आरोप में इन वाहनों के चालान ऑनलाइन काटे गए।
पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि बारात किस जगह से आ रही थी और कहां जा रही थी। वाहन स्वामियों को चालान भुगतान के साथ चेतावनी दी गई है कि अगली बार ऐसा करने पर वाहन सीज की कार्रवाई की जाएगी।
शादी में नाच-गाना अपनी जगह है मगर पुलिस ने साफ संदेश दिया है…सड़कें स्टेज नहीं होतीं, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी रहेगी।
