देहरादून(उत्तराखंड): उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क और ठंडी ठंडक वाली बनी हुई है, जिससे लोगों को सर्दी, खांसी और जुकाम-बुखार की परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, 5 दिसंबर से राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम बदलने वाला है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और चमोली और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी होगी। 3,200 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
शनिवार, 6 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रविवार और सोमवार (7 और 8 दिसंबर) को फिर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी होगी। इसके बाद मंगलवार, 9 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने यह भी चेताया है कि अगले 1-2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। पर्वतीय घाटियों में हल्का और मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। वाहन चालक सावधानी बरतें और शाम के समय पहाड़ी सड़कों पर यात्रा कम करें।
