
देहरादून कैंट कोतवाली क्षेत्र की सर्किट हाउस चौकी में अभद्रता और मोबाइल फोन तोड़ने की घटना सामने आई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैसी भट्ट ने बताया कि गंगोल पंडितवाड़ी निवासी जुगल किशोर ने शिकायत दी थी कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने रात में उनके घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।
इस मामले में पूछताछ के लिए चौकी प्रभारी ने गौरव धीमान को चौकी बुलाया। गौरव अपनी मां इन्दु धीमान और बहन काजल धीमान के साथ पहुंचा। पूछताछ के दौरान काजल धीमान और अन्य स्वजनों ने पुलिसकर्मियों से कथित रूप से अभद्रता की और चौकी प्रभारी के हाथ से मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया।
घटना के बाद पुलिस ने गौरव धीमान, इन्दु धीमान और काजल धीमान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।