कर्णप्रयाग (चमोली) : बुधवार सुबह ठीक 5:30 बजे आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के कपाट खोले।
कपाट खुलते ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आदिबदरी धाम पहुंचे और भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। कपाट खुलने के साथ ही क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला।

आदिबदरी धाम, बदरी-केदार क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है और कपाट खुलने के साथ ही यहां श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
