मुंबई: भाईंदर (पूर्व) में इस साल श्री रामलीला महोत्सव–2025 का शानदार आयोजन होने जा रहा है। उत्तराँचल मित्र मंडल, भाईंदर द्वारा आयोजित यह दिव्य कार्यक्रम 10 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा। हर दिन शाम 6 बजे से जी–9 स्पोर्ट्स एंड लॉन ग्राउंड, इंद्रलोक नाका, बादशाह मैदान, कलावती आई मंदिर के पास यह रामलीला मंचित की जाएगी। आयोजकों का कहना है कि इस बार रामलीला पहले से कहीं ज्यादा भव्य, मनोरंजक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने वाली होगी।
इस रामलीला का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को भगवान श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना है। समिति ने बताया कि आज की पीढ़ी को मर्यादा, सत्य, धर्म, त्याग और कर्तव्य जैसे गुणों से परिचित कराने के लिए रामलीला एक सशक्त माध्यम है। यहां होने वाला मंचन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पर्व और भावनात्मक अनुभव होगा, जिसे देखकर हर दर्शक अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेगा।
इस आयोजन में उत्तराखंड और पूरे उत्तर पूर्व से जुड़े परिवार बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद कर रहे हैं। मंचन के लिए कलाकारों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है और मंच सज्जा, वेशभूषा तथा प्रकाश व्यवस्था को बेहद आकर्षक बनाया गया है, ताकि रामायण की प्रत्येक लीला दर्शकों के सामने जीवंत हो उठे। आयोजकों ने बताया कि इस साल की रामलीला में तकनीक और पारंपरिक शैली का सुंदर मेल देखने को मिलेगा।
उत्तराँचल मित्र मंडल, भाईंदर के प्रतिनिधि वीरेन्द्र भंडारी (शांतनु) ने कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाला और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने वाला उत्सव है। उन्होंने सभी राम भक्तों, स्थानीय परिवारों, मातृशक्ति और युवाओं से इस रामलीला में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है। उनका कहना है कि जब पूरा समाज “जय श्रीराम” के स्वर में एक साथ जुड़ता है, तो वह केवल एक उत्सव नहीं बल्कि आध्यात्मिक उत्थान का पल बन जाता है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा, भक्ति और आशीर्वाद सभी परिवारों और समूचे समाज पर बना रहे। रामलीला महोत्सव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब भाईंदर के लोग उत्सुकता से इस दिव्य सांस्कृतिक आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।

