
देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है, मसूरी क्षेत्र के इंस्पेक्टर वीके जोशी को अब अस्थायी रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने की है जबकि जिलाधिकारी सविन बंसल ने केपी सिंह के निलंबन और उच्च स्तरीय जांच की संस्तुति मुख्य सचिव को भेजी है।
मामला छह शराब दुकानों की शिफ्टिंग से जुड़ा है, जो शहर के ट्रैफिक में बाधा बन रही थीं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश पर डीएम ने 13 मई को इन दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे, केपी सिंह को इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था लेकिन आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई की जगह कोर्ट में ऐसा पक्ष रखा, जो प्रशासन और शासन के फैसले से विपरीत था, मुख्य स्थाई अधिवक्ता ने भी उनके जवाब को सरकार के हितों के विरुद्ध बताया।
बाद में दुकानों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया आगे बढ़ी और चार ठेके नए स्थानों पर स्थानांतरित भी कर दिए गए लेकिन अधिकारी के कथनों से सरकारी पक्ष कोर्ट में कमजोर पड़ा, डीएम ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी है और राज्यहित में सख्त कार्रवाई की मांग की है।