देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के सभी रिक्त पदों पर उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन 13 से 22 नवंबर 2025 तक संपन्न कराए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को समय सारणी के अनुसार चुनाव की पूरी तैयारियों को त्रुटिहीन ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार:
13-14 नवंबर: नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि
15 नवंबर: नाम निर्देशन पत्रों की जांच
16 नवंबर: सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापसी; 3 बजे के बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन
20 नवंबर: मतदान
22 नवंबर: मतगणना और परिणाम घोषित
सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, नामांकन, जांच, प्रतीक चिन्ह आवंटन, नाम वापसी एवं मतगणना संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों के लिए यह प्रक्रिया जिला पंचायत मुख्यालय पर होगी, जबकि मतगणना संबंधित क्षेत्र पंचायतों के मुख्यालय पर संपन्न होगी और परिणाम जिला पंचायत मुख्यालय पर घोषित किए जाएंगे।
जनपद देहरादून में 804 ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त हैं। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है:
चकराता: 266
कालसी: 234
विकास नगर: 74
सहसपुर: 53
रायपुर: 135
डोईवाला: 42
