नैनीताल : आगामी रविवार 09 नवंबर को कैंची धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात एवं डायवर्जन योजना बनाई है। प्रशासन के अनुसार सुबह 08:00 बजे से यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव बढ़ सकता है। इसे देखते हुए विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं के वाहनों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें सीधे कैंची धाम तक पहुंचाया जाएगा। भीमताल मार्ग से आने वाले यात्रियों को अपने वाहन विकास भवन, भीमताल में पार्क करने होंगे। वहां से भी शटल सेवा उपलब्ध होगी।
हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी–मुक्तेश्वर–रामगढ़ मार्ग से गुजरेंगे। अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब–रामगढ़–मुक्तेश्वर–खुटानी मार्ग से गुजरेंगे। सब्जी, फल, ईंधन, गैस और दूध जैसी आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय निवासियों, आम जनमानस, पर्यटकों और वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे जारी ट्रैफिक प्लान का पालन करें….ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
