
उत्तराखण्ड के चमोली मे सनसनीखेज मामला सामने आया है। जोशीमठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार के अंदर से महिला का कंकाल बरामद हुआ है। महिला का कंकाल मिलने के बाद, क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव के ही एक युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत सहित पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो कार में एक जला शव मिला।
जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात करीब साढ़े नो से दस बजे के बीच की बताई जा रही हैं। शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन राख में मंगलसूत्र होने पर पुलिस अंदेशा जता रही है कि शव महिला का है। कार भी बुरी तरह जली हुई है, लेकिन नंबर प्लेट पहचान में आ रही है, जिसे कर्नाटक का बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह कार कई दिनों से जोशीमठ क्षेत्र में घूम रही थी। वाहन में एक पुरूष और एक महिला को देखा गया था।पुलिस की जांच में पता चला कि बंगलुरू निवासी 55 वर्षीय श्वेता सेनापति साढ़े तीन महीने से जोशीमठ के ढाक में एक होम स्टे में ठहरे थे। दोनों खुद को भाई- बहन बताकर रह रहे थे। होम स्टे में हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने बैंक डिटेल खंगाली तो खाते से काफी लेनदेन का पता चला। शनिवार शाम को दोनों कार से भविष्य बदरी दर्शन करने गए थे। कुछ ग्रामीणों ने वाहन को रिंगी गांव के पास देखा था, जहां से कुछ दूरी पर ही शुक्रवार सुबह कार जली मिली। पुलिस महिला के शव को श्वेता सेनापति का मानकर चल रही है। जबकि फरार संतोष के विरूद हत्या का केस दर्ज उसकी तलाश कर रही है।