गढ़वाल सभा खरड़
मोहाली, 6 नवंबर: उत्तराखंड के गठन को 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तराखंड स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह गढ़वाल सभा खरड़ (मोहाली) आगामी 16 नवंबर को उत्तराखंड दिवस का रजत जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रही है। यह कार्यक्रम हॉली वंडर पब्लिक स्कूल, मोहाली में आयोजित होगा, जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक पेश की जाएगी।
सभा के महासचिव जसपाल चौहान ने जानकारी दी कि संस्था हर वर्ष उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाती है, किंतु इस वर्ष विशेष रूप से रजत जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को अधिक भव्य और यादगार बनाने की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि समारोह में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक मुकेश कठेत और किशन महिपाल की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उत्तराखंडी लोक संगीत, झोड़ा, छपेली और गीतों से सजी यह संध्या उत्तराखंड की लोकसंस्कृति का अनोखा संगम पेश करेगी।

इस अवसर पर गढ़वाल सभा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जसपाल चौहान ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उत्तराखंडी मूल के बच्चों को मंच पर सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
सभा का उद्देश्य न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संजोना है, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच एकता और अपनी जड़ों से जुड़ाव की भावना को मजबूत करना भी है। चौहान ने कहा कि “रोज़गार और आजीविका की तलाश में उत्तराखंड के हजारों युवा देश के विभिन्न हिस्सों में बसे हैं, परंतु उनकी आत्मा आज भी अपने पहाड़ों से जुड़ी हुई है।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ट्राईसिटी (चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला) क्षेत्र में विभिन्न उत्तराखंडी संस्थाएं समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। इन संस्थाओं द्वारा न केवल संस्कृति के संरक्षण का कार्य किया जाता है, बल्कि जरूरतमंद प्रवासी उत्तराखंडियों की मदद में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।

गढ़वाल सभा खरड़ द्वारा आयोजित यह रजत जयंती समारोह न केवल उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच सामाजिक एकता, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार का प्रतीक भी बनेगा।
