देहरादून: वर्ष 2012 से 2016 तक एससी/एसटी छात्रों के लिए जारी करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। इस अवधि में कई प्रदेशों के शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति का गलत वितरण किया था। इसके बाद हरिद्वार और देहरादून में संबंधित संस्थानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस घोटाले के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने डीआईटी विश्वविद्यालय के मालिक को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें 10 दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
