Ruskin Bond
प्रख्यात अंग्रेजी लेखक और साहित्य जगत के दिग्गज रस्किन बॉन्ड को शनिवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी कारणों से उन्हें पैरों में तकलीफ थी, जिसके चलते चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी। एहतियात के तौर पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया।
रस्किन बॉन्ड के पोते राकेश बॉन्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। चिकित्सकों के अनुसार रस्किन बॉन्ड की हालत खतरे से बाहर है और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी आवश्यक जांचें की जा चुकी हैं और फिलहाल किसी तरह की गंभीर चिंता की बात नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, यदि स्वास्थ्य में इसी तरह सुधार बना रहा तो उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस खबर के सामने आते ही देश-विदेश में उनके प्रशंसकों और साहित्य प्रेमियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सोशल मीडिया पर भी रस्किन बॉन्ड के लिए शुभकामनाओं और संदेशों की बाढ़ आ गई है।
रस्किन बॉन्ड लंबे समय से मसूरी में रह रहे हैं और पहाड़ों की जीवनशैली, प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं पर आधारित उनकी रचनाएं पाठकों के दिलों में खास जगह रखती हैं। ‘द रूम ऑन द रूफ’, ‘ब्लू अम्ब्रेला’ और ‘ए फ्लाइट ऑफ पिजन्स’ जैसी उनकी कृतियां आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। भारतीय साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
अस्पताल में भर्ती होने की खबर से भले ही उनके प्रशंसक चिंतित हुए हों, लेकिन अब सेहत में सुधार की सूचना ने सभी को राहत दी है। डॉक्टरों की टीम पूरी सतर्कता के साथ उनकी देखभाल कर रही है। परिजनों का कहना है कि रस्किन बॉन्ड का मनोबल मजबूत है और वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपनी पसंदीदा जगह मसूरी लौटेंगे।
