
रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात धान्यों गांव में एक खौफनाक घटना सामने आई, जब एक गुलदार ने कमरे में सो रही महिला पर हमला कर दिया। महिला कुशला देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) अपने घर में रात करीब 3:30 बजे सो रही थीं, तभी गुलदार ने दरवाजा तोड़कर उन पर झपटा मारा और बाहर खींचने लगा।
गुलदार के हमले से महिला के चेहरे और माथे पर गंभीर चोटें आईं हैं। चीख-पुकार सुनकर महिला के पति तुरंत लाठी लेकर दौड़े और गुलदार पर वार कर उसे भगाया। घायल महिला को तत्काल अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी एक सप्ताह पूर्व गुलदार ने एक अन्य महिला को गौशाला में घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार अब इंसानों को भी खुलेआम निशाना बना रहा है, जिससे वे भयभीत हैं। उन्होंने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
इसी तरह की एक और घटना श्रीनगर गढ़वाल से सामने आई है। यहां पौड़ी रोड स्थित गंगा दर्शन क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक 32 वर्षीय युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। युवक मजदूरी के लिए रोज़ सुबह निकलता था और शौच के लिए घर से बाहर गया था, तभी गुलदार ने झाड़ियों में से निकलकर उस पर झपटा मारा।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने वन विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि गश्त बढ़ाई जाए और मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।