
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धा का ये उत्सव एक दुखद हादसे में बदल गया। उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र के झबरेड़ा थाना अंतर्गत लखनौता चौराहे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक दुर्घटना में दो किशोर कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पंजाब के फिरोजपुर जिले के लालकुर्ती इलाके से आए तीन किशोर कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। जैसे ही वे लखनौता चौराहे के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हर्ष (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी अस्मित (15) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे किशोर को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ। चौराहे पर उस समय भी कांवड़ियों की अच्छी-खासी आवाजाही थी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग और अन्य शिवभक्त तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
इस दुखद घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई है। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु उत्तर भारत से हरिद्वार आते हैं और पैदल ही अपने घर लौटते हैं। ऐसे में सड़क सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन जाती है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गश्त तेज की गई है। इस हादसे ने कांवड़ियों के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने सरकार से मांग की है कि कांवड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।