ट्रेन
उत्तराखंड में सर्दी के साथ ही घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। रुड़की और लक्सर क्षेत्र में सोमवार को पड़े सीजन के पहले घने कोहरे का असर सीधे रेल और सड़क यातायात पर देखने को मिला। कोहरे के चलते जहां कई लंबी दूरी की ट्रेनें निरस्त रहीं, वहीं दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चलीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, कोहरे के कारण योगनगरी ऋषिकेश–जम्मूतवी एक्सप्रेस, अमृतसर–पूर्णियाकोर्ट जंक्शन जनसेवा एक्सप्रेस और अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। इन ट्रेनों के रद्द होने से लक्सर, हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा।
इसके अलावा मौसम खराब होने के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस करीब 12 घंटे लेट रही, जबकि पुरी–योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे की देरी से रवाना हुईं। लक्ष्मीबाईनगर–योगनगरी ऋषिकेश, लालगढ़–डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस और जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस चार घंटे तक लेट रहीं। वहीं कई अन्य ट्रेनें 30 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की देरी से अपने गंतव्यों पर पहुंचीं।
कोहरे का असर सड़क यातायात पर भी साफ नजर आया। सोमवार सुबह लक्सर–रुड़की और लक्सर–हरिद्वार हाईवे पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए। हालात ऐसे थे कि कुछ मीटर की दूरी पर आ रहे वाहन भी नजर नहीं आ रहे थे। भारी वाहनों, कारों और दोपहिया वाहनों की केवल हेडलाइट्स ही दिख रही थीं, जिससे हादसे का खतरा बना रहा।
घने कोहरे के कारण सुबह के समय ठंड का अहसास भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक रहा। लोग देर से घरों से बाहर निकले और हाईवे पर यातायात धीमा रहा। प्रशासन और यातायात विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ सकता है, जिससे यातायात पर असर जारी रहने की संभावना है।

