ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के तहत सोमवार को ऋषिकेश क्षेत्र के खांड गांव, लाल पानी कक्ष संख्या–2 में गृह संपर्क अभियान आयोजित किया गया। अभियान का नेतृत्व सह विभाग प्रचारक ललित शंकर (हरिद्वार विभाग), सह विभाग कार्यवाह मनोज सैनी, नगर प्रचारक ऋषिकेश और धर्म जागरण मंच के प्रदेश सह संयोजक राहुल व सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. हेतराम ममगाई ने किया।

कार्यक्रम में सह विभाग प्रचारक ललित शंकर ने संघ द्वारा समाज में लागू किए जा रहे ‘पांच परिवर्तन’ विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य बोध और आधारित जीवन जैसे मुद्दों पर उपस्थित ग्रामीणों के साथ विस्तृत वार्ता की।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में संघ से प्रेरित संस्थाएं कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं….संस्कार शालाओं का संचालन बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा 333 ग्रामों में, विवेकानंद हेल्थ मिशन के 11 चिकित्सालय, उत्तरांचल उत्थान परिषद समिति द्वारा छात्रावास एवं स्वरोजगार केंद्र, वहीं ऋषिकेश एम्स के पास भाऊराव देवラス न्यास द्वारा 430 बेड का तीमारदारों हेतु विश्राम गृह। इसके अलावा जन कल्याण न्यास द्वारा ई-पुस्तकालय भी संचालित किए जा रहे हैं।
गांव के लोगों ने इन जानकारियों को गंभीरता से सुना और संघ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में कई प्रमुख पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मेयर अनिता ममगाई, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, पी.एस. पटेल, निर्मल बहुगुणा, रोशन ध्यानी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राजेश कोटियाल, अजय कालड़ा, रमेश अरोड़ा, निखिल बर्तवाल, कुलदीप टंडन, विजय बिष्ट, शिवानंद कुड़ियाल, हर्ष मणि कुड़ियाल, कपिल भंडारी, बेताल सिंह नेगी, संगीता भट्ट, सरिता व्यास, पूर्णानंद व्यास, सुशीला नेगी, विजेंद्र राणा, राजेंद्र नेगी और राजेंद्र गोसाई शामिल रहे।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और ग्रामीणों ने ऐसे सामाजिक और जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की अपील की।
