वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है वे 11 अगस्त तक बचा शुल्क ऑनलाइन जमा करके अपनी सीट सुरक्षित कर लें। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 5 से 12 अगस्त 2024 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
राजस्थान में प्री डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी की गई है जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकते हैं। अगर लॉग इन के उपरांत आपको सीट आवंटित हुई है तो तय तिथियों में संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करके प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
इन डेट्स में लेना होगा प्रवेश
जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है तो वे 11 अगस्त तक वांछित दस्तावेज एवं शेष 13555 का ऑनलाइन भुगतान करके अपनी सीट सुरक्षित कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी 5 अगस्त से 12 अगस्त 2024 के बीच कभी भी संबंधित संस्थान में जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी 12 अगस्त तक संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता है तो उसका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।