देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को देहरादून पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम सुबह करीब 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के लिए रवाना होंगे।
आईएमए से सीधे एफआरआई स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी। कार्यक्रम के दौरान उन्हें राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली विशेष गैलरी और अन्य सजावट दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी करीब ढाई घंटे देहरादून में रहेंगे और दोपहर 1:30 बजे वापस लौट जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच कार्यक्रम में एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। एफआरआई में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
