
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके ठहराव और मुलाकात के लिए देहरादून एयरपोर्ट स्थित स्टेट गेस्ट हाउस तक आने-जाने के लिए पहली बार नए गेट का इस्तेमाल किया गया। यह गेट सीधे गेस्ट हाउस तक पहुंचाता है और इससे सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और सुगम बनाया गया है।
गेस्ट हाउस के नजदीक एक विशाल पंडाल भी बनाया गया है, जहां प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित परिवारों और आपदा वीरों से आमने-सामने मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
नया गेट एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी ओर कोठारी मोहल्ले की तरफ जाने वाले मार्ग से बनाया गया है। इस मार्ग से गुजरकर अब अधिकारी, पुलिसकर्मी और अन्य संबंधित लोग सीधे गेस्ट हाउस तक पहुंच सकेंगे। इससे पहले गेस्ट हाउस तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल से पास बनवाना और सुरक्षा जांच की लंबी प्रक्रिया पूरी करनी होती थी, जिससे काफी समय लग जाता था।
नए गेट और मार्ग के खुलने से वीवीआईपी आवाजाही आसान हो गई है और लोगों की प्रधानमंत्री से मुलाकात भी अधिक व्यवस्थित ढंग से हो सकेगी। पुलिस और प्रशासन ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
पार्किंग की व्यवस्था के लिए भी विशेष तैयारी की गई। पुलिस ने कोठारी मोहल्ले के पास जगह चिन्हित कर झाड़ियां हटवाईं और वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध कराया। प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से न केवल पीएम की यात्रा सुरक्षित और सुचारू होगी बल्कि आपदा प्रभावित लोगों को भी उनसे मिलने का अवसर सहजता से मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को आपदा प्रभावितों की भावनाओं से सीधा जुड़ाव माना जा रहा है। माना जा रहा है कि उनकी मुलाकात और समीक्षा से राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी आएगी।