
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहाड़ी राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम की अनिश्चितता ने प्रशासन और चुनाव आयोग दोनों की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है कि अगर मौसम की वजह से किसी मतदान केंद्र पर निर्धारित तिथि को मतदान नहीं हो सका, तो वहां पुनर्मतदान कराया जाएगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 24 जुलाई को जिन केंद्रों पर मतदान नहीं हो पाएगा, वहां 28 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसी तरह अगर 28 जुलाई को भी किसी केंद्र पर मतदान नहीं हो सका, तो तीसरा विकल्प 30 जुलाई को तय किया गया है। यह फैसला मतदाताओं की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित होने से बचाने के दृष्टिकोण से लिया गया है।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार तीन बैठकें कर राज्य की स्थिति की समीक्षा की और फिर अचानक उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों से प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश, आपदा की स्थिति और प्रशासन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।
सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने और राहत व बचाव कार्यों में कोई भी कोताही न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम की हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार रहना चाहिए।